रांची, फरवरी 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से पीडीएस दुकानों की सारी व्यवस्था को ऑनलाइन करने की मांग की है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने डीलरों के हित में आश्रितों के लाइसेंस हस्तांतरण पर लिए मंत्रिपरिषद के फैसले की गाइडलाइन जारी करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने कहा है कि 29 जनवरी को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्री डॉ इरफान अंसारी को नौ सूत्री मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है। यह ज्ञापन बोकारो जिले में प्रदेश कमेटी की बैठक में लिए फैसले के बाद दिया गया है। उनका कहना है कि एसोसिएशन की मांगों पर सरकार ने गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया तो राज्य के 25,000 विक्रेता आंदोलन की राह पर भी जा सकते हैं। इन नौ सूत्री मांगों पर सौंपा गया है ज्ञापन - सर्वर नेटवर्क की स...