बगहा, मार्च 13 -- बेतिया। नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान की रिक्तियों के विरुद्ध अनुज्ञप्ति के लिए पूर्व की अंतिम तिथि को विस्तारित कर दिया गया है। यह जानकारी नरकटियागंज के एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के लिए रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई थी। लेकिन अब अंतिम तिथि को बढ़ा कर 1 अप्रैल कर दिया गया है। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...