मोतिहारी, सितम्बर 10 -- फेनहारा। पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा की जांच में फेनहारा में पीडीएस दुकान में अनियमितता उजागर हुई है। इजोरवारा ग्राम के डीलर अशोक कुमार सिंह के गोदाम से कुल 227 क्विंटल चावल व 93 क्विंटल गेहूं पाया गया। उनके विरुद्ध एमओ वरुण सिंह ने अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी करायी है। वहीं मधुरापुर ग्राम के पीडीएस दुकानदार भगवान साह के पॉस मशीन में प्रदर्शित हो रहे खाद्यान्न की मात्रा तथा भौतिक रूप से गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न में अंतर पाया गया है। डीलर भगवान साह से अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछा है। स्पष्टीकरण के बाद अग्रतर करवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...