पलामू, अप्रैल 11 -- हुसैनाबाद। प्रखंड के पथरा पंचायत में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार संजय कुमार सिन्हा का बुधवार की शाम में आकस्मिक निधन हो गया। वे 60 के थे। गुरुवार को गईंता पोखरा पर स्थित परिसर में राजद नेता रामजनम सिंह के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। राजद नेता ने कहा कि इनके निधन से क्षेत्र के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। डिलर संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, प्रवीण कुमार, उदय यादव, उमेश पासी, सूर्य नाथ राम, मिथिलेश राम, रमेश कुमार, लल्लू कश्यप, अजीत चौधरी, अरविंद सिंह आदि ने शोक-संवेदना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...