दरभंगा, नवम्बर 2 -- बिरौल। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर पीडीएस दुकानदार घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को प्रखंड के सभी दुकानदारों में अपने-अपने पोषक क्षेत्र में पहुंच कर मतदाताओं को आने वाले 6 नवंबर को बुथ पर पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील कर रहे हैं। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ओर से सभी मतदान केदो पर 80 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए जिले में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न माध्यमों से प्रखंड में प्रचार प्रसार कर रहे है ।जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि छह नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक न...