बेगुसराय, फरवरी 14 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में जनवितरण दुकानदारों की बेमियादी हड़ताल गुरुवार की देर शाम सरकार द्वारा 8 में से 7 मांग मान लेने के बाद समाप्त हो गयी। जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. शेख फूल हसन ने बताया कि जनवितरण दुकानदारों की मुख्य मांग चावल-गेहूं की उपलब्धता, गुणवत्ता व तौल पूर्ण मिले, जनवितरण दुकानदारों के लिए सप्ताह में एक दिन छुट्टी हो, निबंधित दुकानदारों की मृत्यु के बाद नामिनी को उसकी दुकान का लाईसेंस प्रदान करने समेत 7 मांगों को सरकार ने मान लिया है। डीलरों ने हड़ताल समाप्ति के बाद शुक्रवार सेआवंटित अनाजों का वितरण शुरू कर दिया है। हड़ताल समाप्ति के बाद पीडीएस डीलर श्यामा देवी, पप्पू पोद्दार, राम विनोद राय, क्रांति देवी, रंग देवी, मुन्ना राय, चन्द्रिका महतो, किरणदेव महतो आदि ने ख...