पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर। हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के महुअरी पंचायत अंतर्गत दुलहर, झरहा, इमलिया बांध, चिड़ैयाखाड़ आदि गांवों के उपभोक्ताओं ने अमरेंद्र सिंह, नीरज कुमार आदि के नेतृत्व में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अनिता देवी के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) मनोज कुमार से शिकायत की है। एमओ को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर पिछले तीन माह से राशन वितरण नहीं करने की शिकायत की है। उपभोक्ताओं ने हर माह अंगूठा का निशान लिए जाने की बात कही है। साथ ही राशन मांगने पर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...