पटना, सितम्बर 15 -- फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन भिखना पहाड़ी के नेतृत्व में गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीते ग्यारह दिनों से जारी आमरण अनशन सोमवार को समाप्त हो गया। एसोसिएशन के प्रवक्ता शशिकांत के मुताबिक महापंचायत के निर्णय और संबंधित विभाग के सचिव उपेन्द्र कुमार के आश्वासन पर अनशन को स्थगित किया गया है। प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद ने कहा है कि अनशन के दौरान सरकार की पहल पर विभागीय सचिव से एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर विक्रेताओं की मांग को रखा। प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम प्रसाद, शशि कांत, महेंद्र सिंह, मिथिलेश प्रसाद,आशीष रंजन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...