गिरडीह, जुलाई 10 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरियाडीह गांव के पास बुधवार शाम में सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एसएफसी गोदाम देवरी से खाद्यान्न लेकर जा रहा एक 407 मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस संबंध में बताया कि देवरी स्थित गोदाम में चावल एवं गेहूं लादकर यह वाहन हरियाडीह पंचायत के एक पीडीएस दुकान जा रहा था। इसी क्रम में बुधवार शाम में हरियाडीह गांव के पास अनियंत्रित होकर धान के खेत में पलट गया। बताया कि घटना की सूचना विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...