बागपत, जून 27 -- बागपत। थाना रमाला क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने बताया कि 24 जून को शाम के समय गांव के तीन दबंग युवकों पर उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। शोर सुनकर पहुंचे जेठ मोनू व देवर अनिल के साथ मारपीट की गई। घटना की सूचना थाने को देने के बावजूद पुलिस ने न तो मेडिकल कराया और न ही रिपोर्ट दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...