धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने शुक्रवार को केंदुआडीह में गैस रिसाव के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि गैस रिसाव से लगातार भय और असुरक्षा का माहौल है। इसपर विधायक ने आश्वासन दिया कि समस्या का तत्काल समाधान कराया जाएगा। विधायक ने डीसी से मुलाकात कर आवश्यक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन को कहा कि कंपनी अपनी जिम्मेदारी निभाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...