कौशाम्बी, मार्च 8 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के पहाड़पुर गांव में पखवाड़े भर पहले युवक की पिटाई के मामले में पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। शनिवार को पीड़ित ने परिजनों के साथ मामले की शिकायत एडीजी प्रयागराज से कर न्याय की गुहार लगाई। पहाड़पुर गांव निवासी शशि भूषण तिवारी ने बताया कि 25 फरवरी को उनका बेटा शुभम उर्फ लक्ष्मी निमंत्रण में शामिल होने के लिए गया था। लौटते समय रंजिशन दबंगों ने उसे रोक लिया। गाली गलौज कर उसकी कनपटी पर रिवाल्वर और तमंचा सटाकर पिटाई की। दूसरे दिन फिर वही युवक अपने आधा दर्जन परिजनों के साथ लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी और असलहा लेकर उसके घर पहुंच गए। गाली गलौज के साथ धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...