गोंडा, मई 19 -- धानेपुर, संवाददाता। बलरामपुर जिले में बीते बुधवार की रात हुए सड़क हादसे में धानेपुर के एक ही परिवार के चाचा-भतीजा सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना में तीन लोग घायल हुए थे। इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को बसपा के जिला प्रभारी राज कुमार कुरील की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों के यहां पहुंचा। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बीते बुधवार को रिश्तेदारी में बहराइच से बारात से लौटते समय बलरामपुर जिले में चकवा चौकी क्षेत्र में हुए हादसे में धानेपुर के फूल बाबू गौतम इनके भतीजा जीवनलाल गौतम व आदित्य गौतम की मौत हो गई थी। जबकि फूल बाबू का बेटा गोपाल गौतम,भाई विनोद कुमार गौतम व भतीजा विकास गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सोमवार को बलरामपुर जिला अस्पताल से विकास व ...