चंदौली, दिसम्बर 19 -- सैयदराजा। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद गुरुवार को क्षेत्र के दुधारी गांव पहुंचे। जहां बीते 14 दिसंबर की रात चोरी के दौरान बदमाशों ने भोनू भारती की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूर्व मंत्री ने मृतक के पिता मुन्ना और परिजनों से मिलकर घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार में हद से ज्यादा अपराध हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से ग़रीब परिवार को सरकारी कोष से आर्थिक सहायता एवं आवास देने की अपील की। इस दौरान सदानन्द मौर्य मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...