कौशाम्बी, जून 7 -- बालिका से दुष्कर्म के आरोपी के पिता की मौत के बाद पूरा परिवार परेशान है। परिवारीजन लगातार पुलिस-प्रशासन पर न्याय नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को दिवंगत के दूसरे बेटे ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया। इसमें देखा जा रहा है कि वह रोते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित कर रहा है और कह रहा है कि पुलिस-प्रशासन प्रताड़ित कर रहा है। पहले फर्जी मुकदमे में भाई को जेल भेजा गया। अब पिता की हत्या के आरोपियों को बचाया जा रहा है। इंसाफ मांगने पर लाठी बरसाई गई। फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पीड़ित वायरल वीडियो में इंसाफ नहीं मिलने पर परिवार समेत आत्मदाह करने की चेतावनी दे रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...