घाटशिला, फरवरी 18 -- डुमरिया। डुमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरबनी पंचायत के कासमार गांव की शंकर नायक की घर में रविवार को गैस सिलेंडर फटने से घर जलकर राख हो गया था। घटना के दौरान घर में रखे विभिन्न तरह की घरेलू सामग्री समेत जरूरी कागजात भी जल कर स्वाहा हो गया था। आगजनी की खबर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्रनाथ हेम्ब्रम को मिलने पर वह सोमवार को गांव कासमार आये और तत्काल पीड़ित परिवार को 20 किलो चावल एवं एक त्रिपाल तथा अंचलाधिकारी विभाग से आपदा राहत के तहत एक अबुआ आवास योजना के तहत घर दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर जितेन नायक, भुवनेश्वर पात्र, पृथ्वी नाथ महतो, गौरांग पात्र, ग्राम प्रधान बहादुर महतो एवं टीकों रानी महतो समेत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...