बांका, मई 31 -- बौंसी, निज संवाददाता। प्रखंड के सांपडहर पंचायत के बंसलेटा गांव में अगस्त 2023 में प्रखंड क्षेत्र के बसलेटा गांव निवासी अशोक ठाकुर के दो पुत्र अमूल कुमार और सामूल कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार को आपदा राशि 4 - 4 लाख का चेक दिया गया। शुक्रवार को कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम द्वारा मृतक के घर पहुंच कर उनके माता और पिता को चेक दिया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पिछले दो सालों से पीड़ित परिवार के अप सहायता राशि दिलाने के लिए उन्होंने मेहनत कर राशि दिलवाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर सांपडहर मुखिया सरगुन यादव, उपमुखिया आशीष यादव लक्ष्मन यादव सरपंच शिव प्रसाद एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...