औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- दाउदनगर प्रखंड के विभिन्न दुखद घटनाओं से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए राहत नामक मानवीय पहल के तहत कई गांवों में टीम द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई गई। दाउदनगर प्रखंड के मनार पंचायत स्थित गंगा बिगहा गांव में कुलदीप साव की पत्नी दुलारिया कुंवर की मृत्यु के बाद टीम ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और श्राद्ध कर्म हेतु सामग्री प्रदान की। दाउदनगर के नीमा गांव निवासी सत्यनारायण राम के पिता बरत राम का निधन होने पर भी टीम पहुंची। ओबरा प्रखंड के मलवा पंचायत के अहिरारी गांव में रजवानिया देवी की कम उम्र में मृत्यु के बाद परिवार को राहत सामग्री दी गई। दाउदनगर प्रखंड के तरार पंचायत अंतर्गत हरीनगर गांव में मंजय पासवान की माता बबीता देवी की मृत्यु पर भी सहयोग किया गया। प्रतिनिधियों के अनुसार, हर दुःख की घड़ी में प्रभावित परिवा...