पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कसबा कारी कोसी बांध के किनारे पानी की गहराई में एक बच्ची की डूबने की आवाज सुनकर बारी-बारी से उनको बचाने के क्रम में कुल पांच व्यक्तियों का डूबने से मौत हो गई। जिसके वजह से पूरा कसबा में शोक का लहर छाया रहा। सरकार के द्वारा प्रत्येक मृतक के परिवार को भी चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। रविवार को मां पंचा देवी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने सबों से शिक्षा के प्रति जागरूक होने एवं अपने अधिकार के प्रति सवाल उठाने के लिए प्रेरित किया। सबों से कहा अगर शिक्षित होते समझदार होते आज यह घटना नहीं घटती। मौके पर अरुण कुमार मांझी, राजू मांझी, एडवोकेट रणवीर कुमार, सुशील चौधरी, पंकज मांझी, संजय कुमार एवं रविंद कुमार साह उ...