संतकबीरनगर, जनवरी 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को साइबर क्राइम थाने के पुलिस कर्मियों ने 01 लाख 34 हजार 904 रुपये खाते में वापस कराया। यह कार्रवाई साइबर क्राइम थाना ने क्रैक साइबर क्राइम अभियान के तहत की। साइबर थाने के एसओ जय प्रकाश चौबे ने बताया कि 16 जनवरी 2026 को पीड़ित अनीश ओझा पुत्र अर्जुन प्रसाद ओझा निवासी नौरंगिया कोतवाली खलीलाबाद ने सूचना दिया कि वे एक्सिस बैंक के एप में लॉगिन करने के लिए इंटरनेट पर सर्च किए। जिसके उपरान्त पीड़ित के पास एक अनजान नम्बर से फोन आया और उसके द्वारा बताया गया कि वह एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर से बोल रहा है तथा एप लागिन कराने के नाम पर एक लिंक भेजा। पीड़ित द्वारा प्राप्त लिंक पर अपने कार्ड से सम्बन्धित डेटा व ओटीपी शेयर कर दिया। जिससे 1,48,904 रुपये पीड़...