पलामू, मई 19 -- मेदिनीनगर। पांकी थाना क्षेत्र में एक आदिवासी बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास की घटना की हकीकत जानने भाजपा की प्रदेश की टीम रविवार को पीड़िता के गांव पहुंची। पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। टीम में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष आरती कुजूर तथा मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर शामिल हैं। प्रदेश से पहुंचे भाजपा की दोनों नेत्रियों ने कहा कि घटना के चारों आरोपी एक ही समुदाय के हैं। पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है अब कड़ी सजा दिलाए। पांकी के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि खेल रही बच्ची को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास बड़ा अपराध है। इस तरह की घटना बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...