हापुड़, अगस्त 27 -- सिंभावली थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया गया कि उसके साथ बार बार आपराधिक वारदात जनपद हापुड़ और गौतमबुद्धनगर में हुई है, लेकिन उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिकायती पत्र में थाना सिंभावली क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसके गांव का ही एक व्यक्ति लंबे समय से उन पर गलत नजर रखता आ रहा है। उसने कई बार घर में घुसकर पीड़िता से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की। 25 फरवरी 2023 को आरोपी और उसके एक साथी ने गांव के रास्ते स्थित बाग के निकट से पीड़िता का अपहरण कर लिया और उसे मेरठ ले गए। वहां आरोपी डरा-धमकाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर पीड़िता ने सिंभावली पुलिस क...