गुमला, जुलाई 19 -- गुमला, संवाददाता। विशुनपुर थाना क्षेत्र के जामटोली गांव की एक युवती ने गांव के कुछ युवकों पर बार-बार दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि आरोपित युवक उसे आजीविका चलाने से भी रोक रहे हैं। इस संबंध में विशुनपुर थाने में आवेदन भी दिया गया है। शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान युवती ने उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी जन सुनवाई में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के आउटसोर्स कर्मियों ने छह माह से लंबित मानदेय भुगतान की शिकायत की। कर्मियों ने कहा कि जनवरी 2025 से कार्य कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल एक माह का ही मानदेय मिला है।वहीं ड...