लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ। अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) श्रमिक संघ मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास स्थित स्व. बीएन सिंह की प्रतिमा के समक्ष प्रदेश स्तरीय धरना देगा। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा। संघ के महामंत्री राम भजन मौर्य ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद लोनिवि के फील्ड कर्मचारियों की मांगों पर विभाग गौर नहीं कर रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों में असंतोष है। धरना सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...