वाराणसी, मई 13 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान परियोजनाओं पूर्ण होने में देरी पर पीडब्ल्यूडी, राजकीय निर्माण निगम, यूपी-पीसीएल, जलनिगम और सेतु निगम पर नाराज हुए। खासकर, शहर को जोड़ने वाली चार लेन और छह लेन सड़क परियोजनाओं की डेडलाइन कई बार बढ़ने के बाद पूरे नहीं होने पर असंतोष जताया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यपद्धति सुधारने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बनारस पहुंचे और सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यों को शुरू करते वक्त समयसीमा तय करें और गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। वरुणा पुनरुद्धार कार्य तेजी से बढ़ाने का निर्देश दिया। कमिश्नरी परिसर ...