लातेहार, नवम्बर 20 -- बरवाडीह , प्रतिनिधि। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से गुरुवार को विद्युत सब स्टेशन के निकट पुल के पास मुख्य सड़क की मापी की गई। सड़क की चौड़ाई की मापी कर यह पता लगाया गया कि पीडब्ल्यूडी की सड़क की कितनी जमीन है। बताया जाता है कि कुछ लोग सड़क किनारे दुकान बना रहे हैं। इसी के मद्देनजर विभाग के द्वारा सड़क की मापी की जा रही है। शुक्रवार को भी सड़क की मापी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...