बदायूं, अगस्त 26 -- दातागंज। दातागंज तहसील के समरेर ब्लॉक के गांव नेता झुकसा में पीडब्ल्यूडी की जगह पर लोगों ने रेता-बजरी, कंक्रीट सहित झोपड़ी डालकर अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है। जिससे वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है वहीं आए दिन हादसा होते हैं। ग्राम नेता झुकसा देवी का मंदिर है, यहां पर सैकड़ों श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों से प्रतिदिन आते हैं। जिससे वह परेशान हैं, इस अस्थाई अतिक्रमण की शिकायत ग्राम नेता झुकता निवासी दिनेश पुत्र अजय पाल ने लिखित में मुख्यमंत्री कार्यालय एवं डीएम एवं पीडब्ल्यूडी के एक्सीईएन को लिखकर की लेकिन नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि हल्का लेखपाल की मिलीभगत से ग्राम नेता झुकसा में मेन रोड की सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है ग्राम नेता झुकसा में अस्थाई अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।

हिंद...