रामपुर, अप्रैल 28 -- चहेती फर्म को टेंडर देने के आरोपों में घिरे पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन कृष्णवीर सिंह के खिलाफ जांच अभी जारी है। जांच कमेटी की ओर से पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रांतीय खंड के द्वारा कराए गए नए व पुराने कामों की पत्रावलियां तलब कर ली गई थीं। अभी जांच कमेटी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड पर तैनात एक्सईएन कृष्णवीर सिंह पर चहेती फर्म मैसर्स एमए डेवलपर्स और इंजीनियर्स को नियमों के विपरीत जाकर शर्तें बदलकर टेंडर देने का आरोप है। आरोप यह भी कि एक्सईएन ने संबंधित फर्म से गठजोड़ करते हुए लाभ पाने के लिए ऐसा किया है। संभल व अमरोहा जिले में उनकी तैनाती पर भी सवाल उठे हैं। शिकायतकर्ता ने वहां पर भी संबंधित फर्म के साथ गठजोड़ कर करोड़ों के वारे-न्यारे करने का आरोप एक्सईएन पर लगाया है। श...