प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज। पीडब्ल्यूडी प्रयागराज का निर्माण खंड छह समाप्त हो गया है। जिसे महाकुम्भ के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के लिए सृजित किया गया था। उप्र सरकार के विशेष सचिव शेषनाथ ने खंड को समाप्त किए जाने के संबंध में विभाग के प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष को निर्देश जारी किया है। यह खंड अब लखनऊ कार्यालय में निर्माण खंड चार भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। इस खंड में अधिशाषी अभियंता चंद्र प्रताप सिंह व सहायक अभियंता आरके सिंह सहित कुल 35 अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत थे। सभी को अलग-अलग खंडों में समायोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...