हजारीबाग, जनवरी 27 -- बड़कागांव प्रतिनिधि। बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में चोरी की घटना हो गई । जिसमें कार्यालय में लगे चार पंखे ,शौचालय बाथरूम में लगा दर्जन भर नल और बिजली वायरिंग को उखाड़ कर चोर ले गए। इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता राजन कुमार ने थाने में आवेदन देकर की है। बताते चलें कि पिछले 14 अगस्त को भी चोरों ने तिरंगा फहराने वाला पाइप को भी चुरा ले गए थे। इस संबंध में थाना में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...