सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार विधानसभा आम चुनाव में पीडब्लूडी (शारीरिक दिव्यांग) के रूप में चिह्नित मतदान केंद्रों पर 712 स्काउट-गाइड, एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स व वालेंटियर्स की तैनाती की गई है। इन कैडेट्स की जिम्मेदारी दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर सहयोग देने की होगी, ताकि वे सुगमता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। पिछले चुनावों में इस व्यवस्था को लेकर निर्वाचन अधिकारियों व मतदाताओं की ओर से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। पीडब्लूडी चिह्नित मतदान केन्द्रों के लिए प्रतिनियुक्त कैडेट्स व वालेंटियर्स को रविवार को कमला गर्ल्स हाईस्कूल में प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल कैडेट्स व वालेंटियर्स को अनुशासन व समाज सेवा का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही मतदान केन्द...