पौड़ी, जुलाई 14 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को पौड़ी में पोलिंग अफसरों और पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। इसमें 910 कार्मिकों ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। प्रशिक्षण नोडल अधिकारी दीपक रावत ने कार्मिकों को मतदान की प्रक्रिया से लेकर वोटरों से व्यवहार, पहचान पत्रों की जांच, वोटिंग के समापन के बाद मतपेटिका को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने सहित जमा करने के नियमों की बारे में बताया। कहा कि हर मतदान अधिकारी की जिम्मेदारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाए रखने में महत्वपूर्ण है। वोटिंग के दिन सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी सतर्कता व जिम्मेदारी से करें। इसके साथ ही मतदान कार्मिकों को मतपेटिका को खोलना व बंद करने को लेकर विस्तार से बताया गया। इस मौके पर डीईओ ...