मधेपुरा, सितम्बर 1 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भर्राही थाना क्षेत्र के जागीर टोला वार्ड 12 धुरगांव में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि शनिवार की सुबह में भर्राही थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार को सूचना मिली कि जागीर टोला वार्ड 12 धुरगांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। एएसपी ने कहा कि सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में भर्राही थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, भर्राही थाना के पुअनि राजीव कुमार, पुअनि बिनोद कुमार, पुअनि अमन आनन को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन किया गया तो पाया गया कि बेलारी थाना क्षेत्र के गिदराहा वार्ड एक के एक व्यक्ति अमोद यादव की जागीर टो...