सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- कादीपुर ,सुलतानपुर। दुकान की रखवाली में सो रहे एक अधेड़ की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक व्यक्ति अपने पिता की अस्वस्थता के कारण घर से दुकान पर जाकर सो रहा था। जलालपुर निवासी रामकेवल गुप्ता कादीपुर खुर्द बाजार में लोहे की गुमटी में किराना की दुकान चलाते है। साथ में स्थानीय बाजार के दिन किसानों का गल्ला खरीदने का काम भी करते हैं। बुधवार को स्थानीय बाजार का साप्ताहिक दिन था। बाजार के समय रामकेवल मौजूद थे। लेकिन उनकी तबियत कम ठीक थी जिसके कारण उन्होंने अपने बेटे राकेश (40) को दुकान की रखवाली के लिए भेजा था। राकेश दुकान के सामने टीन शेड में सो रहा था। रात में अज्ञात बदमाशों ने राकेश के सिर में डंडे से मारकर हत्या कर दी। रात में इस वारदात की जानकारी बाजार के किसी व्यक्ति को नहीं हुई। सुबह जब राकेश नहीं उठा तो आसपास के...