मोतिहारी, जुलाई 6 -- पहाड़पुर। डायल 112 दल में पदस्थापित पीटीसी शशि नंदन प्रसाद का सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया। श्री प्रसाद स्टार लगने के बाद अब पी०टी०सी० से सहायक अवर निरीक्षक हो गए हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि पदोन्नति पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य को सही से ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करके अच्छा कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अच्छे कार्य करेंगे तो पदोन्नति मिलती रहेगी। मौके पर दरोगा संतोष कुमार जायसवाल, सोनू कुमार, विवेक कुमार, कोमल कुमारी, एएसआई राजीव कुमार, डायल-112 के एएसआई सत्येन्द्र कुमार, शंकर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...