पटना, मई 3 -- पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज) से पास बिहार पुलिस के 990 सिपाही को एएसआई (सहायक अवर निरीक्षक) बनाया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने इससे संबंधित कार्यकारी प्रोन्नति आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक प्रोन्नत सिपाहियों को पदभार ग्रहण करने की तिथि से एएसआई पद का कार्यकारी उच्चतर प्रभार और आर्थिक लाभ मिलेगा। डीआईजी (कार्मिक) के मुताबिक सभी एएसआई में प्रोन्नत सभी पुलिसकर्मियों को न्यायिक शपथ पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध किसी प्रकार का विभागीय कार्यवाही संचालित या लंबित नहीं है। किसी भी पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही, निलंबन, सजा या निगरानी, फौजदारी, आपराधिक मामला लंबित होने पर उनको कार्यकारी प्रभार देय नहीं होगा। -- बिपुसे के 731 पदाधिकारियों की औपबंधिक वरीयता सूची जारी बिहार पुलिस मुख्य...