गढ़वा, जुलाई 1 -- चिनिया। प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार कृषि विभाग (आत्मा) की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मकबूल आलम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुबोध कुमार की अध्यक्षता में पीटीजी परिवार के किसानों के बीच मक्का और मड़ुआ का बीज वितरित किया। मौके पर बीटीएम मकबूल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर जरूरतमंद किसान तक समय पर उच्च गुणवत्ता का बीज पहुंचे ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी हो और किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके। उसे लेकर बीते 3 से 4 दिनों में लगभग ढाई सौ किसानों के बीच मक्का व मड़ुआ बीज का वितरण किया गया है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि योजना के तहत किसानों को तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण व बीज उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। समय पर बीज मिलने से फसल अच्छी होगी और उसका स...