रिषिकेष, दिसम्बर 9 -- पीटीए शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक प्रेमचंद को सौंपा ज्ञापन ऋषिकेश, संवाददाता। पीटीए शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को बैराज रोड कैंप कार्यालय में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पीटीए शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण और लाभ के लिए निर्धारित कट-ऑफ की तिथि को 30 जून 2018 से बढ़ाकर 30 जून 2025 कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षकों की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। उन्होंने मांग की कि पीटीए शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण और लाभ के लिए निर्धारित कट-ऑफ तिथि को 30 जून 2018 से बढ़ाकर 30 जून 2025 किया जाए। ताकि लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षकों को न्याय मिल सके। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शिक्षकों की मांग को गंभीरता से संज्ञान में ...