नैनीताल, अगस्त 31 -- भवाली। राजकीय इंटर कॉलेज भूमियाधार में अभिभावक शिक्षक संघ की रविवार को बैठक हुई। जिसमें शिक्षकों की हड़ताल को लेकर चर्चा की गई। संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आर्य ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा की चिंता सताने लगी है। विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य नहीं हो पा रहा है। संघ ने चिंता व्यक्त कर कहा कि शिक्षा विभाग जल्द अध्यापकों की समस्या का निस्तारण करे, ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए। चेतावनी देकर कहा कि यदि समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो संघ की ओर से भीमताल शिक्षा भवन में विरोध जताया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...