मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- चुनार। शसस्त्र पुलिस ट्रेनिंग स्कूल चुनार की ओर से रविवार को किला ग्राउंड पर क्रिकेट व वालीबाल का मैत्री मैच आयोजित किया गया। क्रिकेट मैच में चुनार की स्थानीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। जवाब में एपीटीएस किला परिसर ने आठ ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाकर जीत लिया। मैन आफ द मैच रहे एपीटीएस के हर्षित सिंह ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए और तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट भी चटकाये। सीओ गणेश कुमार ने एपीटीएस के कप्तान सत्येंद्र यादव और चुनार के शहाबुद्दीन को सम्मानित किया। अंपायर अमित चौरसिया, आतिफ खान और स्कोरर कुंज बिहारी कुशवाहा,कमेंटेटर सूरज त्रिपाठी रहे। इसी प्रकार वॉलीबाल मुकाबला एपीटीएस चुनार और मिनी स्टेडियम मेड़िया की महिला टीम के मध्य खेला गया। जिसमें मिनी स्टेडियम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-2 अंक...