लातेहार, अक्टूबर 3 -- बेतला प्रतिनिधि । पलामू टाईगर रिजर्व में पूर्व की तरह इसवर्ष भी वार्षिक उत्सव वन्य प्राणी सप्ताह दो अक्टूबर से शुरू हो गया। इसकी जानकारी देते रेंजर उमेश कुमार दूबे ने बताया कि सप्ताह को लेकर ईडीसी के खिलाड़ियों के बीच गत 27 सितंबर से फुटबॉल टूर्नामेंट लीग मैच जारी है। वहीं स्कूली बच्चों के बीच वन्य प्राणी संरक्षण संबंधी भाषण,वाद-विवाद, निबंध,क्विज,चित्रांकन आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।इसके साथ ही उन्होंने सप्ताह के दौरान ग्रामीणों के बीच खेलकूद जैसी कई तरह प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...