लातेहार, फरवरी 11 -- बेतला,प्रतिनिधि । 1129 वर्ग किमी फैले भूभाग (पलामू टाईगर रिजर्व) में इनदिनों मैन पावर का घोर अभाव है।मालूम हो कि पूरे पीटीआर में दो डिविजन (नॉर्थ-साउथ)और आठ रेंज हैं।गत 31 जनवरी को पीटीआर डायरेक्टर कुमार आशुतोष समेत दो रेंजर तरुण सिंह गारू पश्चिमी और शंकर पासवान बेतला सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तीनों की सेवानिवृत्ति के बाद डायरेक्टर समेत पांच रेंज पूर्वी छिपादोहर,गारु पश्चिमी,वारेसांढ़,महुआडांड़ और बेतला रेंजर विहीन हो गए हैं।हालांकि पीटीआर नॉर्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने अपने कार्यालय से निर्गत पत्रांक 113 दिनांक 01 फरवरी 2025 के द्वारा बेतला रेंज में दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए छिपादोहर पश्चिमी के रेंजर अजय कुमार टोप्पो को फिलहाल अस्थाई तौर पर प्राधिकृत तो कर दिया है, पर पूर्ण प्रभार नहीं मिलने से विकास का...