पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पीलीभीत। अगले माह शुरू होने वाले पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र को लेकर तैयारियां शुरू करा दी गई है। पिछले दिनों बारिश और बाढ़ की चपेट में रहे जंगल के कई क्षेत्रों में गाद और सिल्ट आ जाने के बाद अब पहले पहल सफाई अभियान शुरू कराया गया है। जिससे तैयारियों में आहिस्ता आहिस्ता गति लाई जाए। एक नंबवर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र शुरू होने के आदेश लखनऊ से पीसीसीएफ की तरफ जारी हुए है। बुधवार को पीटीआर में साप्ताहिक बंदी का नियम इस बार लागू किया जाएगा। अगले माह शुरू होने वाले पर्यटन सत्र को लेकर दायित्वों को तय करते हुए जंगल में साफ सफाई और सड़कों के आसपास आ गई घास फूस को साफ किया जा रहा है। इसका काम गुरुवार से शुरू करा दिया गया है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि जंगल के और इसके आसपास के इलाके में साफ सफाई आदि क...