पीलीभीत, जनवरी 21 -- पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व मुख्यालय में लखनऊ के मेदांता ग्रप ऑफ हास्पिटल्स के संयुक्त प्रयासों से स्वास्थ्य शिविर में 110 कर्मियों को चेक अप किया गया। इसमें शुगर और बीपी के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई गई। शिविर का शुभारंभ बरेली वृत्त के मुख्य वन संरक्षक पिनाकी प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपना चेकअप भी कराया। बीएमडी टेस्ट कराया। वरिष्ठ अधिकारियों में वन एवं वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय निदेशक भारत कुमार डीके और उपप्रभागीय वनाधिकारी रुद्र प्रताप सिंह, महोफ रेंजर सहेंद्र यादव, बराही से अरुण मोहन और माला रेंज से रोबिन सिंह शामिल थे, अपनी टीमों के साथ शिविर में पहुंचे। मेडिकल टीम में डॉ. हिमांशु शेखर पाण्डेय, कुमार सौरभ, तेजस्व दीक्षित, अलका सिंह और नम्रता शुक्ल शामिल रहे। जांच के दौरान एक चिंताजनक पहलू स...