लातेहार, मई 25 -- बेतला प्रतिनिधि । पीटीआर के बेतला रेंज में जानवरों को संक्रमण रोग से बचाने के लिए विशेष पशु चिकित्सा शिविर के चौथे दिन रविवार को बेतला के तुरी टोला में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस दौरान पशु चिकित्सक डॉ सुनील कुमार, डॉ फरहद जब्बार और डॉ मीरा कुमार द्वारा एक दर्जन से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया गया। वहीं डॉक्टरों ने पशुओं को खुरपका-मुंहपका जैसे संक्रमण रोग से बचाव के लिए एफएमडी और एलएसडी वैक्सीन दिए जाने की बात बताई। इस दौरान वनपाल रामकुमार, वनरक्षी गुलशन सुरीन समेत कई पशुपालक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...