पीलीभीत, जून 15 -- छह नवंबर से चालू हुआ पीलीभीत पर्यटन सत्र का समापन 15 जून यानि आज रविवार को हो जाएगा। इससे पूर्व शनिवार को जंगल सफारी के दौरान सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। जंगल में सैलानियों की रविवार को भी भारी आमद होने की उम्मीद में तैयारियां की गई है। जंगल में बाघ की लगातार हो रही साइटिंग के कारण पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैलानियों की काफी भीड़ रही है। आलम यह है कि पूरे जून माह में 15 तक जंगल के गेस्ट हाऊस रेस्ट हाऊस और जंगल सफरी बुक रहे। आठ जून से ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया गया था। ताकि बुकिंग वाले सैलानियों को आराम से पर्यटन कराया जा सके। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की पांच रेंज इनमें बराही, माला, महोफ, दियोरिया और हरीपुर रेंज में लगातार ही वन्यजीवों की साइटिंग हो रही है। सैलानियों के अलावा वन्यजीव छायाकारों की भी काफी तादायत यहां रही। ...