लातेहार, मई 11 -- लातेहार संवाददाता। पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बसा जयगिर गांव पुनर्वासित होनेवाला पहला गांव साबित हुआ है। पीटीआर के संबंधित वनाधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद गांव की पूरी आबादी पलामू जिला के ग्राम पोलपोल (सतबरवा प्रखंड) में परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना करने के बाद अच्छी तरह से शिफ्ट हो गई। मालूम हो कि पीटीआर में बसा जयगिर की पहाड़ी माओवादीयों की उपराजधानी मानी जाती रही है। बूढापहाड़ के बाद जयगिर का पहाड़ माओवादियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना रहा है। दरअसल, बाघों को बसाने के लिए पीटीआर प्रबंधन ने कोर एरिया से करीब एक दर्जन गांव को शिफ्ट करने की योजना तैयार की थी। इसी के तहत जयगिर गांव की पूरी आबादी को उनके राजीनामा से पलामू के पोलपोल में शिफ्ट कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...