लातेहार, मार्च 9 -- बेतला, प्रतिनिधि। सूबे के पर्यटन मंत्री सुदीप्य कुमार सोनू की मौजूदगी में पलामू टाईगर फाउंडेशन शासी निकाय की बैठक शनिवार को बेतला के डायरेक्टर सभागार में हुई। मंत्री ने कहा कि सरकार जन, जंगल और जमीन के हितों को ध्यान में रखकर पीटीआर को बेहतर बनाने के लिए प्रयत्नशील है। इसके लिए सरकार ने सभी के हितों का खास ख्याल रखते हुए सम्यक तरीके से विभिन्न विकास योजनाओं के जरिए पीटीआर में जनसहभागिता आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। क्योंकि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। बैठक में पीटीआर में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही पर्यटन विकास संबंधी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान जंगल और जानवरों की सुरक्षा के लिए बेहतर कार्य करने वाले ...