सुल्तानपुर, दिसम्बर 6 -- अखंडनगर। थाना क्षेत्र के पौधनरामपुर गांव में गुरुवार की रात आई बरात में द्वार पूजाके समय डांस करने के दौरान हुई मारपीट में घायल होने के बाद मृत युवक के शव का अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया। दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में नामजद किए गएआरोपी युवक कमलेश वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अखंडनगर थाना क्षेत्र के पौधरामपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर बरात आई थी। द्वारचार के निए बरात जनवासे से लड़की के घर के लिए चली थी। इस दौरान डीजे पर लोग डांस करते चल रहे थे। इसमें गांव निवासी अनीश पुत्र वसुदेव भी शामिल था। बताया जाता है नाचने के दौरान उसका विवाद गांव के ही कमलेश वर्मा से हो गया। इस दौरान विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि कमलेश पर लाठी डंडे से अनीश पर हमला कर दिया। इस दौरान चोट अनीश के सर में आई। वह बे...