कौशाम्बी, फरवरी 8 -- करारी थाना क्षेत्र के चक सैयद अलीपुर गांव की रामरती पत्नी ओम प्रकाश ने बताया कि दो फरवरी को नाली का पानी बहाने के विवाद को लेकर पड़ोसी गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच सड़क पर घसीटकर पीटा। पिटाई से महिला का पैर टूट गया है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र, लल्ला, सुदामा व इनके पिता मिर्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...